जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण दूर करेंगे परेशानी, ऐसे करें पूजा | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करके राधा कृष्ण मंदिर में जाएं और बाल गोपाल को वैजयंती के फूलों की बनी माला चढ़ाएं. आप पीले फूल की माला भी भगवान कृष्ण को चढ़ा सकते हैं. अगर इस दिन ये उपाय करेंगे तो धीरे धीरे आपकी परेशानियां कम होने लगेंगी....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण कैसे दूर करेंगे परेशानी ...