Palmistry Astrology: उंगलियों का क्या है भाग्य से कनेक्शन ? । Shailendra Pandey | Astro Tak
Palmistry: व्यक्ति का चरित्र व भविष्य बताने वाले शास्त्रों में हस्त रेखा शास्त्र का विशेष महत्व है. जिसमें हाथ के आकार तथा उसकी लकीरों व चिन्हों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव व भविष्य का आकलन किया जाता है. इस विद्या में हाथों की उंगलियों की भी विशेष भूमिका है. जिनके आकार में ही कई राज छिपे होने का दावा किया जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, उंगलियों का भाग्य से क्या कनेक्शन है...