Paush Month 2024: पौष मास की महिमा, 11000 रश्मियों के साथ सूर्य देंगे सेहत का वरदान । SJ | Tak Live Video

Paush Month 2024: पौष मास की महिमा, 11000 रश्मियों के साथ सूर्य देंगे सेहत का वरदान । SJ

Paush Month 2024: पौष मास की महिमा, 11000 रश्मियों के साथ सूर्य देंगे सेहत का वरदान...हिंदू धर्म में पौष का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. पूजा पाठ और दान आदि के कार्यों के लिए यह महीना बहुत शुभ विशेष पुण्य प्रदान करने वाला बताया गया है. पौष में भयंकर सर्दी पड़ती है. मन और मस्तिष्क का बेहतर बनाये रखने और दैनिक दिनचर्या को कैसे ठीक रखा जाए इसके लिए पूस के महीने में कुछ नियम भी बताए गए हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, हिंदू पंचाग का चमत्कारी महीना पौष मास, इस महीना में क्या करने से बचना चाहिए..