Budh ke Nakshatra: बुध के इन 3 नक्षत्रों के लोग होते हैं पराक्रमी और बुद्धिमान | Shailendra Pandey
Budh ke Nakshatra: ज्योतिष में 27 नक्षत्रों में से बुध को आश्लेषा,ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है. ऐसे लोग जिनका बुध बली होता है, वे संवाद और संचार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. बुध से प्रभावित जातक हास्य विनोद प्रिय होते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान, कूटनीतिज्ञ और राजनीति कुशल होते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बुध के इन तीनों नक्षत्रों के लोग पराक्रमी और बुद्धिमान होते हैं...