Ishta Dev: ईष्टदेव का ग्रहों और ज्योतिष से संबंध | Shailendra Pandey | Astro Tak #grahonkakhel #god
Ishta Dev ka grahon se sambandh:आपके ईष्टदेव या देवी का निर्धारण आपके जन्म जन्मान्तर के संस्कारों से होता है. बिना किसी कारण के ईश्वर के जिस स्वरूप की तरफ आपका आकर्षण हो, वही आपके ईष्ट देव हैं. ग्रह कभी भी ईश्वर का निर्धारण नहीं कर सकते. ग्रहों की समस्या को दूर करने के लिए विशेष देवी-देवताओं की उपासना की जा सकती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, ईष्टदेव का ग्रहों और ज्योतिष से क्या संबंध है ?..