Rahu Gochar 2025: 18 मई को राहु जाएंगे कुंभ राशि में,जानें क्या होगा देश-दुनिया पर असर। VJ । Astro Tak
Rahu Gochar 2025 : राहु का गोचर 18 साल बाद कुंभ राशि में होने जा रहा है और कमाल की बात बहै कि राहु का यह गोचर 18 तारीख को ही हो रहा है. 18 मई को शाम के समय राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर से राहु शनि की राशि में आ जाएंगे जबकि शनि का गोचर राहु से दूसरे भाव में होगा. ऐसे में राहु का यह गोचर मेष समेत कई राशियों को लाभ प्रदान करेगा....तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी से जानते हैं कि, 18 मई को राहु कुंभ राशि में जाएंगे, जानें क्या होगा देश-दुनिया पर असर ?...