Rahu Ka Prabhav: राहु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए क्या करें ? | Shailendra Pandey । Astro Tak | Tak Live Video

Rahu Ka Prabhav: राहु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए क्या करें ? | Shailendra Pandey । Astro Tak

Effect of Rahu on Life । Rahu Ka Prabhav । Tips For Rahu: भारतीय ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जिसका असर व्यक्ति के जीवन में कई उलझनों और परेशानियों के रूप में देखा जाता है. जब राहु की स्थिति कुंडली में ठीक नहीं होती, तो इसका असर मानसिक तनाव, आर्थिक हानि, पारिवारिक कलह और सेहत में गिरावट के रूप में सामने आता है. ऐसे में अगर आपके जीवन में अचानक कई समस्याएं एक साथ आने लगें, बिना कारण बात-बात पर झगड़े हों, या मेहनत के बाद भी काम बिगड़ते जाएं, तो समझ लीजिए राहु का असर चल रहा है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, राहु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए क्या करें ?...