ग्रहों का रोगों से संबंध। Relation of planets with diseases। Shailendra Pandey
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का संबंध हमारी बीमारियों से होता है. ग्रह किसी न किसी बीमारी के कारक होते हैं. यदि कुंडली में कोई भी ग्रह बलवान स्थिति में होता है तो जातक को उसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. जबकि कमजोर होने पर ग्रह अशुभ फल देते हैं और इन्हीं अशुभ फलों में बीमारियां भी शामिल हैं. आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि किस ग्रह से कौनसी बीमारी होती है और उसके उपचार के लिए ज्योतिष शास्त्र में क्या उपाय हैं...