Rift With Junior : जूनियर के साथ अनबन रहती है तो करें ये उपाय। PM
जूनियर के साथ अनबन दूर करने के लिए ज्योतिषीय उपायों के तहत आप शिव-पार्वती की नियमित पूजा कर सकते हैं और घी का दीपक जला सकते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर दिन पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाएं। इसके अतिरिक्त, मंगलवार को हनुमानजी की पूजा कर अष्टगंध की सुगंध पूरे घर में फैलाएं...आइए ज्योतिष और धर्म के जानकार प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, जूनियर के साथ अनबन रहती है तो करें ये उपाय ?