जीवन में सूर्य की भूमिका, कुंडली में सूर्य अच्छा है या खराब खुद जानिए । Praveen Mishra । Astro Tak
Surya Majboot Karne Ke Upay: सूर्य के प्रकाश के बिना जीवन संभव ही नहीं है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो जातक की कुंडली में सूर्य के एक अच्छी स्थिति में होने पर जातक को यश, मान, कीर्ति और प्रतिष्ठा वगैरह प्राप्त होता है. जीवन में सूर्य की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. वैदिक ज्योतिष में, सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और यह कुंडली में व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है. सूर्य का मजबूत होना व्यक्ति को सफलता, सम्मान और भाग्य प्रदान करता है, जबकि कमजोर सूर्य व्यक्ति को कई चुनौतियों का सामना करा सकता है....तो आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, जीवन में सूर्य की भूमिका क्या है और कुंडली में सूर्य अच्छा है या खराब ?....