गृहस्थ जीवन में शिवलिंग रखने के नियम | Raajpurohit Madhur Ji | Astro Tak
घर में शिवलिंग स्थापित करने जा रहे हैं तो इसकी दिशा ईशान कोण (उत्तर पूर्व) सनिश्चित करें। इसके अलावा अन्य किसी दिशा में शिवलिंग को न स्थापित करें। इसी के साध जहां शिवलिंग का अर्धचंद्र होता है उसका मुख हमेशा उत्तर की ओर हाना चाहिए....,तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, गृहस्थ जीवन में शिवलिंग रखने के नियम..