Diwali 2024: दीपावली पर समसप्तक योग, 4 राशि वालों पर होगी धनवर्षा | Raajpurohit Madhur Ji #diwali2024 | Tak Live Video

Diwali 2024: दीपावली पर समसप्तक योग, 4 राशि वालों पर होगी धनवर्षा | Raajpurohit Madhur Ji #diwali2024

Diwali 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने से विभिन्न प्रकार के योग बनते हैं. आपको बता दें कि बृहस्पति और शुक्र मिलकर समसप्तक राजयोग बना रहे हैं. जिसके कारण दिवाली पर कुछ राशियों को परेशानी होगी. समसप्तक राजयोग तब बनता है जब बृहस्पति और शुक्र एक दूसरे से सात गृह दूर हों. ऐसे में गुरु-शुक्र से बनने वाला समसप्तक राजयोग कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, दीपावली पर समसप्तक योग बनने से किन 4 राशि वालों पर धनवर्षा होगी ?...