Samudrik Shastra: आंखों के रंगों से जानें, क्या कहती है आपकी किस्मत | Shailendra Pandey
Samudrik Shastra: आंखों को व्यक्तित्व का आइना कहा जाता है. इसके पीछे वजह यह है कि आंखों को देखकर व्यक्ति के कई बड़े राज खुल जाते हैं जिन्हें ना तो लंबे समय तक साथ रहने से या बात-चीत करने से जाना जा सकता है. समुद्रशास्त्र के अनुसार लड़का हो या लड़की कौन घमंडी है कौन वफादार है और कौन धोखेबाज है इतना ही नहीं और भी कई राज आंखों को देखकर जान सकते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, काली आंखों का व्यक्तित्व पर प्रभाव और आंखों के रंगों व्यक्तित्व पर असर का क्या पड़ता है...