Sawan Dusra Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार को महादेव को कैसे करें प्रसन्न ? | SJ | Astro Tak
Sawan 2025 Ka Dusra Somwar । Sawan Second Somwar 2025 puja vidhi: इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. ये महीना शिव की भक्ति के लिए समर्पित होता है. सावन के सोमवार का व्रत रखने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है. सावन का महीना महादेव को अति प्रिय है. इस माह में पृथ्वी लोक पर अपने ससुराल में शिव जी का वास होता है. मान्यताएं हैं कि इस महीने में भोलेनाथ को थोड़ी सी पूजा कर या एक लोटा जल चढ़ाकर ही प्रसन्न किया जा सकता है. इतने भर से ही महादेव भक्तों के सभी दुखों का नाश करते हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सावन के दूसरे सोमवार को महादेव को कैसे प्रसन्न करें ?...