Shadashtak Yoga: मंगल और शनि का षडाष्टक योग, उग्र आंदोलन और प्राकृतिक आपदा का साल | Astro Tak
Yearly Prediction 2025 | Carrer Prediction In 2025 | Career Guidance
नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सभी को. ज्योतिष शास्त्र में एक बात कही गई है जब भी देश-दुनिया की बात की जाए तो लग्न कुंडली के आधार पर की जाए. जगत लग्न कुंडली बनाने के उपरान्त ही आप पूरे साल की भविष्यवाणी कर सकते हैं अन्यथा तो तुक्के ही मारेंगे. जगत लग्न कुंडली के अनुसार इस साल जो कुंडली बनती है वो कुंभ लग्न की बनती है. कुंभ लग्न के स्वामी शनि मीन राशि के साथ 4 ग्रहों में रहेंगे. तो चतुर्ग्रहीय योग बनेगा.....आइए विस्तार से जानते हैं ज्योतिर्विद विवेक विराट जी से साल 2025 कैसा रहेगा ?...