Shani Dosh: हनुमान जी की कृपा से दूर होगी शनि की बाधा । Shailendra Pandey | Astro Tak
Shani Dosh । Bhagwan Hanuman Katha: हिंदू धर्म में श्री राम भक्त हनुमान जी की आराधना के लिए मंगलवार के साथ-साथ शनिवार का दिन भी उत्तम माना गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हनुमान जी को शनिदेव के प्रकोप से भक्तों की रक्षा करने वाला माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, स्वयं शनिदेव ने उनकी रक्षा करने के लिए हनुमान जी को एक वचन दिया था. पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार जब हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शनिदेव जी कारागार में उल्टा लटके हुए थे. जब हनुमान जी ने इसका कारण पूछा, तो शनिदेव ने कहा कि रावण ने अपने योग बल का उपयोग करके कई ग्रहों को कैदी बनाया हुआ है. तब हनुमान जी ने शनिदेव को कारागार से मुक्त कराया...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, हनुमान जी की कृपा से शनि की बाधा कैसे दूर होगी ?...