Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर ये खास उपाय ढैय्या-साढ़ेसाती से दिलाएगा मुक्ति। MJ
Shani Jayanti 2025: ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती का पावन त्योहार मनाया जाता है. शिवरात्रि की तरह ही ये पर्व बेहद खास है क्योंकि नवग्रहों में शनि ही वो देवता है जो व्यक्ति को अच्छे और बुरे कर्म का फल प्रदान करते हैं. ऐसे में हर व्यक्ति शनि जयंती पर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करता है.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, शनि जयंती पर ये खास उपाय ढैय्या-साढ़ेसाती से दिलाएगा मुक्ति.....