Shanidev Ke Mahaupay: कब शनि लंबी आयु देता है, जानें कुंडली में आयु संकट के उपाय । SJ
ShaniDev Ke MahaUpay: कब शनि लंबी आयु देता है ? जानें कुंडली में आयु संकट के उपाय.अगर कुंडली में शनि देव 8वें स्थान में विराजमान हैं, तो वह जातक के लिए सफलता के द्वार खोल देते हैं. जिससे जातक आध्यात्मिक होने के साथ-साथ निडर और सत्कर्म करने वाला होता है और भक्ति में उसका ध्यान लगा रहता है.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि का आयु और जीवन पर असर,जानें कब शनि लंबी आयु देता है ...