Shanidev Ke Upay: शनि दे रहा है सेहत, धन और रोजगार की समस्या तो करें ये अचूक उपाय l SJ | Astro Tak
Shanidev Ke Upay: सौरमंडल के सबसे प्रमुख ग्रहों में शनि ग्रह की गणना होती है यह ग्रह मानव के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह से प्रभाव डालते हैं मानव का कर्म जैसा होता है शनि देव उसे वैसा ही फल देते हैं अच्छे कार्य करने वालों को अच्छा और खराब कार्य करने वालों को खराब फल देना शनि देव का कार्य है ऐसे में इन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि सेहत, धन और रोजगार की समस्या दे रहा है तो क्या अचूक उपाय करें ?...