Haathon ke vishesh chinh: हाथों के विशेष चिन्हों से जानें अपना भाग्य | Shailendra Pandey | Astro Tak
ज्योतिष शास्त्र में हथेली की रेखाओं का अध्ययन करके व्यक्ति के भाग्य, स्वभाव और नौकरी आदि के बारे में भविष्यवाणियां की जाती है. हस्तरेखा ज्योतिष में ना सिर्फ हाथ पर बनी लकीरों से भाग्य को मालूम किया जाता है बल्कि हथेली का रंग भी भविष्य की कई बातों को बताता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, हाथों के विशेष चिन्हों से जानें अपना भाग्य...