Vastu Tips: घर में लगे मकड़ी के जाल और दीवारों की सीलन, तबाह कर देगी आपका जीवन । SJ | Vastu For Home
Vastu Shashtra For Home | Vastu Tips | Vastu For Home: आप लोगों ने अक्सर अपने घर के बड़े बुजुर्गों (Oldage) से सुना होगा कि घर में मकड़ी के जाले (Spider Webs) नहीं लगने देना चाहिए. क्योंकि इनका घर में लगना अच्छा नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार घर में लगे मकड़ी के जालों को अशुभता की निशानी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे मकड़ी के जालों से घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मकड़ी के जाल घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के साथ ही बीमारियों को भी न्योता देता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर में लगे मकड़ी के जाल और दीवारों की सीलन आपके जीवन को कैसे तबाह कर देगी...