दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर झंडेवालान की कहानी, जानें क्यों पड़ा मां का नाम मां झंडेवाली | AstroTak | Tak Live Video

दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर झंडेवालान की कहानी, जानें क्यों पड़ा मां का नाम मां झंडेवाली | AstroTak

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा के मंदिरों में मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं. इसी तरह से दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी मां के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. खासकर शारदीय नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है...तो आइए नवरात्रि में दिल्ली के झंडेवालान मंदिर की कहानी जानते हैं कि, क्यों पड़ा मां का नाम मां झंडेवाली...