Surya Grahan 2025: ग्रहण के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें, ग्रहण के दौरान क्या करने से बचें ? | KLM
Surya Grahan 2025 । Effect On Zodiac Signs: साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को मीन राशि में लग रहा है और इस दिन शनि ग्रह भी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इस ग्रहण के दौरान मीन राशि में 5 ग्रहों का मिलन हो रहा है. इसके अलावा, सूर्य और शनि ग्रह तीन दशकों के बाद एक ही वर्ष में दो बार युति बना रहे हैं. पहली युति 12 फरवरी को कुंभ राशि में हुई थी और दूसरी युति 29 मार्च को मीन राशि में होगी...आइए ज्योतिषी के एल महेश्वरी जी से जानते हैं कि, ग्रहण के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें, ग्रहण के दौरान क्या करने से बचें ?...