The Divine Stotra: इस स्तोत्र के नियमित पाठ से संकट होते हैं दूर | Dr Sripati Tripathi । Astro Tak
The Divine Stotra: सभी देवो में गणेश जी को सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है. इनकी पूजा से सारे विघ्न दूर होते हैं, इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता और विघ्नविनाशक भी कहा जाता है. गणेश भगवान बुद्धि के देवता हैं. इनकी कृपा से इंसान को बुद्धि और बल प्राप्त होता है. भगवान गणेश जहां विराजते हैं, वहां रिद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ भी विराजते हैं. इनकी कृपा से घर में शुभता और संपन्नता बनी रहती है. हर देव की तरह गणेश जी की पूजा आराधना के लिए भी कई मंत्र और स्तोत्र हैं. इन्हीं में से एक है ''संकट नाशन गणेश स्तोत्र का पाठ'' यह स्तोत्र बहुत ही सिद्ध स्तोत्र माना गया है. इसका पाठ करने में केवल पांच मिनट का समय लगता है. संकट नाशन गणेश स्तोत्र के बारे में कहा जाता है कि यह पाठ करने से बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, किस स्तोत्र के नियमित पाठ से संकट दूर होते हैं ?...