The Impact of Pictures on Our Lives: चित्रों का हमारे जीवन पर असर । Shailendra Pandey | Astro Tak
Impact of Pictures: चित्रों का जीवन में विशेष महत्व होता है. कुछ लोग चित्र की कला का आनंद उठाते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो इनके रंग और आकृति देखकर मोहित हो जाते हैं. इसी प्रकार घर में यादों के लिए, पूजा-पाठ आदि के लिए कई तरह के चित्र लगाए जाते हैं. इन सभी चित्रों के अंदर से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं, जिनका सीधा असर व्यक्ति के मन पर पड़ता है. शास्त्रों के अनुसार, घर पर इन चित्रों के लगाने से मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, चित्रों का हमारे जीवन पर असर क्या असर पड़ता है ?...