घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्ची लटकाने का रहस्य । Praveen Mishra । Astro Tak
Jyotish Upay: तो इसलिए घर और दुकान के बाहर लटकाए जाते हैं नींबू-मिर्च, जानिए इसके लाभ किसी भी नए चीज की शुरुआत में नींबू पर पांच या सात मिर्च बांधकर लटकाना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे घर या व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती. लोगों का मानना है कि यह बुरी नजर बचने का सबसे बेहतर तरीका है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्ची लटकाने का क्या रहस्य है ? ...