नींबू के इस टोटके से दूर हो जाएगा काला जादू का प्रभाव | Raajpurohit Madhur Ji |Astro Tak #lemontotka
दि घर में किसी को बुरी नजर लग गई है, इसके लिए एक नींबू लेकर उसे सिर से पैर तक सात बार उतारें। इसके बाद इस नींबू के 4 टुकड़े करें और किसी सुनसान जगह पर फेंक आएं। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। इस उपाय को करने से आपको बुरी नजर के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, नींबू के इस टोटके से दूर हो जाएगा काला जादू का प्रभाव .