अनोखी तपस्या 8 साल से बैठे नहीं हैं ये हठ योगी | This Hatha Yogi has not sat for 8 years । Astro Tak
Mahakumbh Prayagraj । Mahakumbh 2025 Prayagraj । Mahakumbh 2025
Hatha Yogi: महाकुंभ में एक अनोखी परंपरा से जुड़ा हठयोग करने वाले बाबा लोगों के आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. जहां कई बाबा और साधु अपने अनोखे संकल्पों और ध्यान की विधियों के साथ प्रसिद्ध होते हैं. वहीं उनका ये हठ योग विशेष संकल्प, गहरे ध्यान और तपस्या को दर्शाता है, जो उन्होंने महाकुंभ में लिया है. उनका खड़े रहने का यह अनूठा तरीका इस समय के बाबाओं के अद्वितीय रंग को दिखाता है, जो अपने जीवन में विशेष रूप से धार्मिक समर्पण और तपस्या की ओर अग्रसर होते हैं.