पूजा में इस तरह करें फूलों का प्रयोग, 9 के 9 ग्रह होंगे शक्तिशाली । Shailendra Pandey । Astro Tak
Puja mein phoolon ka prayog: ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सुंदरता और सुगंध से भरपूर फूलों के प्रयोग से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. वास्तु के अनुसार पेड़-पौधों में देवताओं का वास माना जाता है. कई पौधे घर में सकारात्मकता के लिए लगाए जाते हैं, जिससे घर परिवार में खुशहाली आती है. फूल हमारी श्रद्धा और भावना का प्रतीक हैं. ये हमारी मानसिक स्थितियों को भी बताते हैं. फूलों के अलग-अलग रंग और सुगंध अलग तरह के प्रभाव पैदा करते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, पूजा में फूलों का प्रयोग किस तरह करें, जिससे 9 के 9 ग्रह शक्तिशाली हो जाएं...