Vastu Shastra For Almirah: घर की आलमारी का भाग्य के साथ क्या है संबंध ? | Shailendra Pandey । Astro Tak
Vastu tips for almirah placement | Home Vastu Shastra | Vastu Tips For Home Decor | Almirah Placement As Per Vastu: घर की आलमारियां बचत और सुरक्षा की प्रतीक हैं. इनके अंदर मुख्य रूप से शनि और शुक्र पाये जाते हैं. अलग-अलग आलमारियां अलग-अलग ग्रहों से सम्बन्ध रखती हैं. आलमारियों को ठीक करके बचत, सेहत और सुरक्षा को ठीक किया जा सकता है. लगभग हर घर में एक आलमारी होती है जहां लोग अपने कपड़े और जरूरी चीजें रखते हैं. यदि हम अपनी आलमारियों को व्यवस्थित करते समय कुछ वास्तु नियमों का पालन करते हैं, तो यह हमारे घर की खुशी को और प्रभावित कर सकता है. यह हमें आर्थिक रूप से अधिक सफल बनाने में भी मदद कर सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में आलमारी की सही दिशा तय होनी चाहिए...तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर की आलमारी का भाग्य के साथ क्या संबंध है ?...