Ways to avoid fraud: कब मिलता है धन और विवाह से जुड़ा धोखा? जानें धोखे से बचने के उपाय | SJ | Astro Tak
Ways to avoid fraud । Astrology remedies for betrayal | Dhokhe Se Bachane Ke Upay: धोखा, छल, बेईमानी, झांसा, डराना और चाल सच बताने के ऐसे तरीके हैं जो पूर्णतया सच नहीं होते. ये आधे सच और आधे झूठ का मिश्रण होते हैं. धोखे में ढोंग, झूठ प्रचार और हाथ की सफाई शामिल हो सकती है. इसके लिए ध्यान भंग, छल या छिपाव का प्रयोग भी किया जा सकता है...ऐसे में किसी को भी धोखा दिया जा सकता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, धन और विवाह से जुड़ा धोखा कब मिलता है ? और धोखे से बचने के उपाय क्या हैं ?...