Ways to Remove Negativity: जीवन में निराशा ज्यादा हावी रहती है तो करें ये उपाय | PM | Astro Tak | Tak Live Video

Ways to Remove Negativity: जीवन में निराशा ज्यादा हावी रहती है तो करें ये उपाय | PM | Astro Tak

If disappointment dominates your life, then do these remedies । Sun Remedies: निराशावादी व्यक्ति के जीवन में असंतोष ही रहता है. वह यह समझ बैठता है कि वह कोई काम नहीं कर सकता. वह नकारात्मक कल्पनाओं और अनहोनी संभावनाओं से जीवन को और ज्यादा दुखी बना लेता है. ऐसा व्यक्ति जीवित होते हुए भी मृतक के समान हो जाता है. निराशा जीवन की सुख-शांति नष्ट कर देती है. निराश व्यक्ति के जीवन में उत्साह नहीं रहता है. वह निष्क्रिय हो जाता है. बेकारी से परेशान होकर आर्थिक तंगी, परीक्षा या व्यापार में असफलता, प्रेम-प्रसंग में असफलता की वजह से निराशा बढ़ने लगती है. दुखी व्यक्ति अपने चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा देखता है...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, जीवन में निराशा ज्यादा हावी रहती है तो क्या उपाय करें ?...