मोती रत्न की क्या हैं विशेषताएं, जानें मोती धारण करने के लाभ |Shailendra Pandey | AstroTak
Gemstones: मोती चंद्रमा का रत्न है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. मान्यता है कि मोती धारण करने से व्यक्ति के मन से नकारात्मक विचार दूर होते हैं और मन शांत रहता है. मोती धारण करने से वैवाहिक जीवन में साथी संग चल रहे मनमुटाव दूर होते हैं और प्रेम संबंध मजबूत होते है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मोती रत्न की क्या हैं विशेषताएं, जानें मोती धारण करने के लाभ...