क्या होते हैं योग और दुर्योंग, कैसे बचें खतरनाक दुर्योंगों से । Shailendra Pandey
Daridra Yoga In Kundali : हर व्यक्ति की कुंडली में जन्मजात कुछ योग बन जाते हैं. इनमें से कुछ योग अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे. इनका प्रभाव उस व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. अशुभ योगों में से एक है दरिद्र योग, जिसे निर्धनता योग भी कहा जाता है.ज्योतिष शास्त्र में इसे एक अशुभ योग माना जाता है. यह ग्रहों की ऐसी स्थिति का संकेत देता है जिसमें व्यक्ति को गरीबी, आर्थिक कठिनाई और धन की हानि का सामना करना पड़ता है. इस योग की वजह से व्यक्ति का पूरा जीवन संघर्षों में ही बीतता है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या होते हैं योग और दुर्योंग, कैसे बचें खतरनाक दुर्योंगों से....