क्या होता मालव्य योग और चतुर्थस्थ शुक्र। What is Malavya Yoga and Venus in the fourth position?। SJ
Malavya Yog In Horoscope: ज्योतिष शास्त्रों में पंच महापुरुष का जिक्र मिलता है। वहीं इसके अंतर्गत ही मालव्य राजयोग आता है। जिसका संबंध वैभव और भौतिक सुख के दाता शुक्र ग्रह से होता है। वहीं जिन लोगों की जन्मकुंडली में यह योग बनता है। वह अति धनवान होता है। साथ ह उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। साथ ही इन लोगों का आकर्षक व्यक्तित्व होता है.....