मां कुष्मांडा की क्या है महिमा, जानें पूजा विधि और प्रसन्न करने के उपाय | S Pandey #kushmanda #upay
नवरात्रि के चौथे दिन मा कूष्मांडा की पूजा करें. उन्हें भोजन में दही और हलवा का भोग लगाएं. इसके बाद उन्हें फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान अर्पित करें. इससे मां कूष्मांडा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं मां कुष्मांडा की क्या है महिमा, जानें पूजा विधि और प्रसन्न करने के उपाय..