ज्योतिष में नमक का क्या है महत्व, जानिए नमक के चमत्कारी प्रयोग | Shailendra Pandey | Astro Tak
Salt: नमक को एक विशेष तरह का रसायन कहा जा सकता है. नमक कई प्रकार का होता है. समुद्री नमक और पहाड़ी नमक प्रमुख है. पहाड़ी नमक को सेंधा नमक भी कहते हैं, इसका प्रयोग व्रत में किया जाता है. ज्योतिष में दोनों ही प्रकार के नमकों का अलग-अलग प्रयोग होता है. साथ ही इसको शुक्र और चन्द्रमा से जोड़ते हैं. इसके प्रयोग से शुक्र और चन्द्रमा सीधे प्रभावित होते हैं. दैनिक जीवन में इसके प्रयोग में विशेष सावधानी रखनी चाहिए...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है ज्योतिष में नमक का महत्व और नमक के चमत्कारी प्रयोग..