शनिदेव का हमारे जीवन में क्या है महत्व ? Importance of Shanidev in our life? | SJ | Astro Tak
Importance of Shanidev: शनि मानव जीवन में कर्म और उसके फल से सम्बन्ध रखते हैं. बिना शनि की कृपा के कोई भी व्यक्ति आजीविका नहीं पा सकता. शनि की कृपा के बिना ना तो विवाह होता है और ना ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनिदेव का हमारे जीवन में क्या महत्व है ?...