किस ब्लड ग्रुप के लोग क्या खाएं, सही खान-पान से चमकाएं किस्मत | Shailendra Pandey | Astro Tak
हर ब्लड ग्रुप की अपनी एक अलग प्रकृति होती है. अगर फिट रहना है तो अपनी डाइट को ब्लड ग्रुप के हिसाब से तय करें. इससे सेहत संबंधी कई समस्याओं को दूर रखा जा सकता है खानपान का पौष्टिक होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है शरीर के हिसाब से अपनी डाइट को संतुलित रखना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बातों के अलावा खाने-पीने की आदतों में ब्लड ग्रुप का ध्यान रखना भी जरूरी है. हर बल्ड ग्रुप का अपना एक अलग स्वभाव और प्रकृति होती है इसलिए हमारे खानपान का जुड़ाव हमारे बल्ड ग्रुप से भी होता है. ब्लड ग्रुप चार प्रकार के होते है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते है कि, किस ब्लड ग्रुप के लोग क्या खाएं, सही खान-पान से कैसे चमकाएं किस्मत ?...