विवाह में अड़चन कब आती है ? राशिनुसार जानें मेष से मीन तक | Shailendra Pandey #vivah #marriage
सही समय पर शादी का सपना पूरा हो जाना भी सौभाग्य माना जाता है. फिर चाहे वह आप देख रहे हों या फिर कोई मां या पिता अपने बच्चों के लिए. ऐसे में कई बार शादी होने में देर होती है जिसके पीछे कई बार ग्रहों की स्थिति भी होती है...आइए जानते हैं ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से कि, विवाह में अड़चन कब आती है ? राशिनुसार जानें मेष से मीन तक ?...