कुंडली में कब बनता है अमावस्या दोष, जानें कारण और निवारण | Rakhie Mishra | Astro Tak
Amavasya Dosh: जातक की कुंडली में अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में सभी जानकारी दी होती है. ज्योतिष शास्त्र के ज्ञान से हम यह भी पता कर सकते हैं कि भविष्य में हमारे साथ क्या घटनाएं हो सकती हैं. खगोलीय शक्तियों से मानव जीवन को आकार मिलता है. जन्म का स्थान, समय और तारीख के अतिरिक्त जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति से भी हमारा जीवन प्रभावित होता है...तो आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से जानते हैं कि, कुंडली में कब बनता है अमावस्या दोष और जानें कारण और निवारण..