कब है नरक चतुर्दशी 30 या 31 अक्टूबर जानिए शुभ मुहूर्त | Shailendra Pandey #narakchaturdashi
नरक चतुर्दशी, जिसे छोटी दीवाली भी कहा जाता है, दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है और इस दिन यम का दीपक जलाने की परंपरा है। इस दिन यमराज के दीपक को दक्षिण दिशा में जलाने से परिवार अकाल मृत्यु से सुरक्षित रहता है। महाकाली की पूजा इस रात की जाती है....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि कब है नरक चतुर्दशी 30 या 31 अक्टूबर जानिए शुभ मुहूर्त...