कौन सी हैं जल तत्व की राशियां, जानिए इनकी विशेषताएं और कमियां । Shailendra Pandey | Astro Tak
कर्क, वृश्चिक और मीन जल तत्व की राशियां है। कर्क का चिह्न केकड़ा, वृश्चिक का चिह्न बिच्छु और मीन का चिह्न मछली है। ये भी जानवर पानी या नमी वाली जगहों पर ज्यादा पाए जाते हैं। जल तत्व की राशियों के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता होती है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कौन सी हैं जल तत्व की राशियां, जानिए इनकी विशेषताएं और कमियां ..