मंगलसूत्र को किस दिन खरीदना होता है अशुभ ? | Shailendra Pandey | AstroTak
Mangalsutra: मंगलसूत्र, वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है, यह एक काले मोतियों की माला होती है, जिसे महिलाएं अपने गले में धारण करती हैं, इसके अंदर बहुत सारी चीजें जुड़ी होती हैं और हर चीज का संबंध शुभता से होता है, माना जाता है कि मंगलसूत्र धारण करने से पति की रक्षा होती है और पति के जीवन के सारे संकट कट जाते हैं, जबकि यह महिलाओं के लिए भी रक्षा कवच और संपन्नता का काम करता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, कि मंगलसूत्र को किस दिन खरीदना अशुभ होता है...