जन्माष्टमी पर किन मंत्रों के जाप से दूर होंगी जीवन की समस्याएं | Shailendra Pandey | AstroTak
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के समक्ष भगवान श्रीकृष्ण के चार नाम- गोपाल, गोविंद, देवकीनंदन, और दामोदर का उच्चारण करें। साथ ही ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का भी जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, जन्माष्टमी पर किन मंत्रों के जाप से दूर होंगी जीवन की समस्याएं.