कौन सा रुद्राक्ष बनाएगा आपको मालामाल | Shailendra Pandey | AstroTak
Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को पवित्र माना गया है. रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से होने के कारण यह हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक भी है. रुद्राक्ष धारण करने से जहां भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सारे संकटों से रक्षा होती है, वहीं अल्टरनेटिव थेरेपी में भी इन दिनों रुद्राक्ष थेरेपी बहुत लोकप्रिय हो रही है...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कौन सा रुद्राक्ष बनाएगा आपको मालामाल...