धागा क्यों धारण करें ? जानें इसका भाग्य पर असर What is thread | Shailendra Pandey | Astro Tak
What is thread: अक्सर आपने देखा होगा कि मांगलिक कार्य या पूजा कथा आदि होती है तो उसमें लाल रंग का धागा या कलावा बांधा जाता है, कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है, आमतौर पर यह सूत का बना हुआ होता है, वैसे तो इसमें लाल रंग की अधिकता होती है लेकिन इसमें पीले और हरे या सफेद रंग के धागे भी होते हैं, यह तीन धागे त्रिशक्तियों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक माने जाते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, धागा क्यों धारण करें ? जानें इसका भाग्य पर असर...