भगवान गणेश जी का नाम एकदंत क्यों पड़ा ? | Praveen Mishra | Astro Tak
Lord Ganesha Name Story: गणेश चतुर्थी की धूम देशभर में नजर आती है. गणेश जी को समर्पित यह त्योहार पूरे विश्वभर में मनाया जा रहा है. भगवान गणेश को एकदंत, बाप्पा, विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर श्रीगणेश एकदंत क्यों कहलाए...तो आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, क्यों पड़ा भगवान गणेश का नाम एकदंत...