गलत नाम बर्बाद कर सकता है जीवन, नाम रखने में क्या रखें सावधानी | Shailendra Pandey | AstroTak
जन्म के समय जो नक्षत्र होता है अगर उसी नक्षत्र के अक्षर के आधार पर बच्चे का नाम रखा जाए, तो यह और भी बेहतर माना जाता है। वंश, गोत्र आदि का भी ध्यान रखकर भी नाम का चयन करना चाहिए। इससे निश्चित रूप से ही भविष्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि गलत नाम बर्बाद कर सकता है जीवन, नाम रखने में क्या रखें सावधानी.....