Yogini Ekadashi 2025: योगिनी एकादशी पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख-संपदा | Shailendra Pandey | Astro Tak
Yogini Ekadashi 2025: योगिनी एकादशी व्रत 21 जून 2025, शनिवार के दिन रखा जा रहा है. पंचांग के अनुसार यह व्रत प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उन्हें कुष्ठ या कोढ़ रोग से मुक्ति मिलती है. साथ ही उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. यह भी कहा जाता है कि योगिनी एकादशी व्रत करने वाले लोगों को मृत्यु के बाद भगवान विष्णु के चरणों में जगह प्राप्त होती है. व्रत और पूजा के अलावा योगिनी एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जातकों के जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, योगिनी एकादशी पर ये उपाय करें, इससे सुख-संपदा बढ़ेगी...